
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP
इस उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की आंखमिचौली से लोग खासे परेशान हैं। खासकर छोटे बच्चे व बुजुर्गों का बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बड़गांव में बीते तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बिजली की आंखमिचौली से रहवासी परेशान हैं। बताया गया कि यहां बीते दिनों तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश के बाद से बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। लोगों की शिकायत है कि एक ओर जहां तेज धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर लगातार बिजली की आंखमिचौली से लोग बेहाल हो गए हैं। बताया गया कि ऐसा नहीं है कि बिजली नहीं आती। आती तो है, पर रूकती नहीं। बताया गया कि किसी देवी की तरह लोगों को दर्शन देकर पुनः अदृश्य हो जाती है। लोगों के इलेक्ट्रॉनिक संबंधी कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। ग्राम के आभास जैन बताते हैं कि वह दो दिन पूर्व चक्की में गेहूं पिसवाने गए थे, लेकिन बिजली की आंखमिचौली के चलते दो दिन गेंहू भी नहीं पिस पा रहा है। वहीं पेयजल की व्यवस्था भी गड़बड़ा रही है। क्षेत्रीय लोगों को किसी जनहितैषी विद्युत अधिकारी का बेसब्री से इंतजार है जो क्षेत्र की लचर विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू कर सके।
पांच दिन से अंधेरे में बरजी और चरगवां व रेल्वे स्टेशन बकलेहटा के लोग
विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था की कहानी यहीं समाप्त नहीं होती। बताया गया कि रीठी जनपद की ग्राम पंचायत बरजी और चरगवां में बीते पांच दिनों से लोग विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अंधेरे में रहने मजबूर हैं। बताया गया कि यहां पांच दिनों से बिजली के दर्शन तक नहीं हुए हैं। इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे हैं। रहवासियों ने बताया कि इस उमस भरी गर्मी में बिना बिजली के उन्हें किसी पहाड़ों जैसे हालात में रातें गुजारनी पड़ रही है। छोटे-छोटे बच्चे और बुजुर्ग बेहद परेशान हैं।







