

**SAHARANPUR BIG NEWS एंटी रोमियो टीम की बड़ी कार्रवाई — डीएवी स्कूल के पास छात्राओं से अश्लील हरकतें करने वाले दो मनचले गिरफ़्तार, जेल भेजे गए**
सहारनपुर।
जिले में महिलाओं और स्कूली छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संचालित मिशन शक्ति – एंटी रोमियो अभियान के तहत थाना देहात कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी आशीष तिवारी और एसपी सिटी व्योम बिंदल के सख्त दिशा-निर्देशों के बाद पुलिस टीम लगातार स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर गश्त बढ़ा चुकी है। इसी कड़ी में थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम ने बेहट रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के पास दो युवकों को छात्राओं से अशोभनीय हरकतें करते हुए पकड़कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि यह भी साफ करती है कि सहारनपुर पुलिस महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग और सक्रिय है।
घटना के अनुसार, बुधवार दोपहर एंटी रोमियो टीम की प्रभारी महिला उपनिरीक्षक रश्मि अपनी टीम के साथ नियमित चेकिंग पर थीं। तभी सूचना मिली कि डीएवी पब्लिक स्कूल के पास दो युवक स्कूली छात्राओं को परेशान कर रहे हैं और उनके प्रति अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो पाया कि निन्नू उर्फ़ कृष्णा सैनी पुत्र रमेश सैनी और शिवा उर्फ़ सागर कश्यप पुत्र सुरेश कुमार उर्फ़ छोला कश्यप, दोनों निवासी शंकरपुरी कॉलोनी, सड़क किनारे खड़े होकर गुजरती बालिकाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहे थे। यह देखकर कई छात्राएँ सहम गईं और वहां मौजूद कुछ लोग भी असहज महसूस कर रहे थे। जैसे ही दोनों मनचले युवक एंटी रोमियो टीम को अपनी ओर आता हुआ देखे, वे मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीव्रता और सतर्कता दिखाते हुए दोनों को दौड़कर तुरंत ही पकड़ लिया।
पकड़े जाने के बाद दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो उनका रवैया निंदनीय पाया गया। महिला SI रश्मि और उनकी टीम ने बिना किसी देरी के दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि छात्राओं पर फब्तियां कसना, पीछा करना या किसी भी तरह की अशोभनीय गतिविधि करना गंभीर अपराध है, और इसके लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। दोनों युवकों को आवश्यक चालानी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली।
इस कार्रवाई के बाद थाना देहात कोतवाली पुलिस और एंटी रोमियो टीम की सक्रियता की शहर में जमकर सराहना हो रही है। डीएवी स्कूल क्षेत्र में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावकों ने भी पुलिस के इस कदम का स्वागत किया, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से स्कूल के पास मनचलों की गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। पुलिस का कहना है कि शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त और चेकिंग बढ़ा दी गई है और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस ने यह भी दोहराया कि स्कूलों के आसपास किसी भी तरह की अभद्रता, कमेंट पासिंग या लड़कियों को परेशान करने जैसी गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू रहेगी।
एसएसपी आशीष तिवारी ने टीम को शाबाशी देते हुए कहा कि शहर की बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और एंटी रोमियो अभियान को और अधिक सख्ती के साथ लागू किया जाएगा। वहीं एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस की दबिश लगातार जारी रहेगी और स्कूल-कॉलेज टाइम के दौरान गश्त और बढ़ाई जाएगी ताकि किसी भी छात्रा को असुरक्षित महसूस न करना पड़े।
इस पूरी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सहारनपुर पुलिस महिलाओं के प्रति किसी भी तरह की छेड़छाड़, उत्पीड़न या अभद्रता बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस की इस सफल कार्रवाई से न केवल मनचलों में भय पैदा हुआ है, बल्कि क्षेत्र की बालिकाओं और महिलाओं में भी भरोसा मजबूत हुआ है कि कानून उनके साथ है और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस बखूबी निभा रही है।
रिपोर्ट — ALICK SINGH
Editor – Vande Bharat Live TV News
📞 संपर्क: 8217554083


















