A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

सांडी पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा,आलाकत्ल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बंद बोरी में सड़क के किनारे हांथ बंधे महिला का मिला था शव

हरदोई।बीते दस दिन पूर्व सांडी थाना क्षेत्र में परसापुर-भैरमपुर मार्ग पर सड़क के किनारे बंद पड़े बोरे में महिला का शव मिला था।महिला के हांथ बांधकर हत्या करने के बाद उसका शव बोरी में बंद कर फेंका गया था। खेतो पर काम करने जा रहे ग्रामीणों ने इसकी पुलिस को सूचना दी थी। पिता की तहरीर पर युवती के ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियो की गिरफ्तारी व जांच में जुटी थी।लेकिन पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि युवती की हत्या उसके पिता व चचेरे मामा ने की थी।सोमवार को पुलिस ने पिता सहित दोनो आरोपियो को आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीती 29 मार्च की सुबह साण्डी थाने क्षेत्र के परसापुर-भैरमपुर मार्ग पर जब लोग खेतो की तरफ जा रहे थे।उसी समय उनको एक बंद बोरी तथा उसके पास एक बैग दिखाई दिया।जैसे ही लोग उसके नजदीक गए तो वहां दुर्गंध आने पर आसपास के गांवो में सनसनी फैल गयी।जिसकी पुलिस को सूचना दी गयी।सूचना मिलते ही मौके पर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी और एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र कुमार तथा सीओ बिलग्राम पहुंच गए।बोरी को खोलने पर उसमे महिला के दोनो हांथ बंधे हुए शव मिलने पर हड़कम्प मच गया था। साड़ी पहने महिला के दोंनों हाथ कपड़े से बंधे हुए थे।उसके सिर मे गहरी चोंट भी थी। महिला की शिनाख्त उसके पास से मिले आधार कार्ड से की गई है। 21 वर्षीय महिला का नाम सुनैना पत्नी आकाश निवासी मलौथा हरपालपुर के रूप में शिनाख्त हुई थी। उसका मायका सुरसा थाने के कमरौली में है।युवती के पिता ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने पति आकाश सहित चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था।अभी पुलिस टीम आरोपियो की गिरफ्तारी व जांच कर ही रही थी कि उसको घटना के अहम विन्दुओं तक पहुंचने में देर न लगी और सोमवार को पुलिस टीम ने युवती के पिता ज्ञानेंद्र पुत्र भन्नू निवासी कमरौली थाना सुरसा व चचेरे मामा रामगोपाल पुत्र वंशीलाल को गिरफ्तार कर पूँछताछ शुरू कर दी।पूंछतांछ जे दौरान पिता ने पुत्री की हत्या करने का राजपास उगल दिया और दोनो आरोपियो की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद करते हुए घटना का खुलासा कर जेल भेज दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!