
सारण के रणवीर ने नेशनल कुस्ती चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
सारण के रणवीर कुमार ने नेशनल कुस्ती चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम राज्यस्तर पर रौशन किया है। सारण जिले के रीविलगंज प्रखंड के समसूदीनपुर गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान रणवीर कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर परिवार, गांव सहित जिले का नाम रौशन किया है। हरियाणा के महेंद्रगढ़
में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल कुस्ती चैंपियनशिप में रणवीर ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें 58 kg भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।सांबो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा यह आयोजन किया गया था।










