अन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा खबर

श्री बंशीधर नगरः ईद उल फितर का त्योहार अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाया

श्री बंशीधर नगर से अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद उल फितर का त्योहार अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रखंड के गोसाईबाग स्थित ईदगाह में, कुशदण्ड ईदगाह में, बरडीहा जमा में कधवान कोन्दी 

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

श्री बंशीधर नगर से

अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद उल फितर का त्योहार अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रखंड के गोसाईबाग स्थित ईदगाह में, कुशदण्ड ईदगाह में, बरडीहा जमा में कधवान कोन्दी

JMM  आनंद प्रताप देव उर्फ छोटे राजा

 

मुखिया फिरदोश अंसारी कधवान

को हिंदीश्री बंशीधर नगर-अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद उल फितर का त्योहार अकीदत व हर्षोल्लास के साथ मनाया प्रखंड के गोसाईबाग स्थित ईदगाह में, कुशदण्ड ईदगाह में, बरडीहा जमा मस्जिद में

, नरही ईदगाह में, सोनवर्षा जमा मस्जिद में, हुलहुला जमा मस्जिद सहित अन्य जगहों पर ईद उल फितर की नमाज अदा किया । इस वर्ष ईद उल फितर की नमाज पर बड़ी संख्या में लोगों ने मस्जिद एवं ईदगाह में जाकर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा किये. नमाजियों ने देश में अमन चैन, भाईचारे एवं खुशहाली की दुआ मांगी ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही मुस्लिम धर्मालंबियों में उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ ईदगाह की ओर जा रहे थे ईदगाह के मैदान में मेला लगा था।

बच्चे अपने मनपसंद की चीजों की खरीदारी करते देखे गये. सबसे अधिक भीड़ चाट एवं खिलौने की दुकान पर देखा गया ईदगाह कमेटी के द्वारा गोसाई बाग स्थित ईदगाह को आकर्षक ढंग से सजाया गया था बाहर से आये हुये अतिथियों को बैठने के लिये टेंट लगाया गया था निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा कराया गया गोसाईबाग स्थित ईदगाह में मोहतमिम मौलाना अब्दुल कादिर साहब के द्वारा नमाज अदा कराया गया।

:- गोसाईबाग स्थित ईदगाह के बाहर मैदान में लगे टेंट में विभिन्न राजनीतिक दल के लोग उपस्थित हुये ईद के नमाज के बाद लोगों ने अतिथियों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया गोसाईबाग स्थित ईद गाह पर पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, झामुमो नेत्री किरण देवी, मुक्तेश्वर पांडेय, चैम्बर अध्यक्ष शम्भूनाथ सौदागर, कांग्रेस नेता ओमप्रकाश चौबे, कामता प्रसाद हृदयानंद कमलापुरी

अनूप निराला ने पहुंचकर लोगो से मिलकर ईद की मुबारक मौके पर मौलाना पैग़ाम रजा, सदर तौहिद खान, सरपरस्त शमीम खान, तस्लीम खान सीनियर, आमीन खान, लालबाबू खान, तस्लीम खान, महमूद आलम सीनियर, मेराजुद्दीन खान, तौकीर आलम, पप्पू खान, शोएब आलम, सुहैल आलम, गुडडू खान, बाबु, सदर मुश्ताक

अहमद शेख, हाफिज मनउवर अंसारी, डॉ ताहीर अंसारी, राहत हुसैन, साजिद रजा, डॉ रिजवान अहमद, राकिब अनवर, मकबूल अहमद, मसउवर अंसारी, वकील अहमद, गुलाम, रागिब, मकसूद, असलम, कासिफ, अफ़रोज़, इंतजार, अप्पू, नौशाद सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!