A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर – बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन : ये रेशमी जुल्फें, ये शरबती आंखें…

सिद्धार्थनगर। ये रेशमी जुल्फें, ये शरबती आंखें…। यह प्यार भरा गीत बोर्ड परीक्षा की कापी में एक छात्र ने शृंगार रस के उदाहरण में लिखा है। ऐसे तमाम अजब-गजब उत्तर, यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में विद्यार्थियों ने लिखा है। इतना ही नहीं किसी ने गानों से पन्ने भर दिए हैं तो किसी ने सवाल के जवाब में पास करने की सिफारिश की है। कई प्रश्नों के उत्तर में तरह-तरह के गाने लिखे हैं और जांच करने वाले अध्यापक को कसम देकर पास करने का अनुरोध किया है। जिले में हो रही कापियों के मूल्यांकन में कुछ ऐसे ही अटपटे जवाब देखने को मिल रहे हैं, जिसे पढ़कर कमरे में जांच करने वाले अध्यापक ठहाके लगा रहे हैं।

फेल मत कीजिएगा सर, घर वाले शादी करवा देंगे

कापी मूल्यांकन के समय एक छात्रा ने लिखा सर मैं अभी शादी नहीं करना चाहती हूं। यदि आप मुझे फेल कर देंगे तो घर वाले मेरी शादी करवा देंगे। पास कर दीजिए नहीं तो मेरी जिंदगी बरबाद हो जाएगी।

मां मर गई है, पिता जी किसान हैं पास कर दीजिए सर

एक छात्र ने लिखा की मां मर गई हैं। पिता जी मेरे किसान हैं। एक बार फेल हो गया हूं। आपको आपकी मां की कसम मुझे पास कर दीजिए।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!