A2Z सभी खबर सभी जिले की

Snbhdara news: ओबरा ने 4-0 से रच दिया इतिहास, बनी पहली जिला महिला फुटबॉल चैंपियन

🏆 ओबरा ने 4-0 से रच दिया इतिहास, बनी पहली जिला महिला फुटबॉल चैंपियन 🥇

दुद्धी, सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
जिला फुटबॉल संघ सोनभद्र के तत्वावधान में आयोजित प्रथम सात दिवसीय जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन बुधवार को दुद्धी के रामलीला मैदान में हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब ओबरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी को 4-0 से पराजित कर विजेता का ताज अपने नाम किया।

फाइनल मैच 30-30 मिनट के दो हाफ में खेला गया। पहले हाफ में ही ओबरा की जर्सी नंबर 3 खिलाड़ी रूबी ने शानदार गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं दूसरे हाफ के शुरू होते ही रूबी ने एक और गोल दागा, जिससे ओबरा की बढ़त और मजबूत हो गई। अंततः ओबरा की टीम ने लगातार आक्रामक खेल दिखाते हुए चार गोलों की बढ़त के साथ चैंपियनशिप अपने नाम की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निशा सिंह (पूर्व चेयरमैन, रेणुकूट) एवं विशिष्ट अतिथि कमल कुमार कानू (पूर्व चेयरमैन, दुद्धी) तथा अभय प्रताप सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी  प्रदान किए।

🔹 विशेष पुरस्कार:

  • बेस्ट गोलकीपर: खुशी (ओबरा)
  • बेस्ट डिफेंडर: सोनम (ओबरा)
  • प्लेयर ऑफ द सीरीज: छाया (सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी) — जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में चार गोल किए
  • बेस्ट दर्शक: संदीप तिवारी (दुद्धी)

अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि कमल कुमार कानू ने कहा कि “आज के समय में जब युवा वर्ग नशे में लिप्त हो रहा है, वहीं गरीब परिवार की बेटियां खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।”
मुख्य अतिथि निशा सिंह ने कहा, “आज बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी आगे चलकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।”

कार्यक्रम का कुशल संचालन शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट ने किया। रेफरी की भूमिका सुधीर कुमार, सहायक निर्णायक गोविंदआंसू ने निभाई।
इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव मुज्जफर अली, संयुक्त सचिव अनिल तिवारी, सोनांचल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव, दीपक कुमार, सुनील जायसवाल, मनोज सिंह बबलू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

ओबरा की बेटियों ने दिखाया दम, सोनभद्र को मिला पहला जिला महिला फुटबॉल चैंपियन!

Back to top button
error: Content is protected !!