
शिक्षक के स्थानांतरण पर अभिभावकों का फूटा गुस्सा, 9 दिसंबर को विद्यालय में जुटेंगे अभिभावक-समाजसेवी

विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में अंग्रेजी शिक्षक दिनेश मणि त्रिपाठी के अचानक हुए स्थानांतरण को लेकर शनिवार को अभिभावकों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। अभिभावकों का प्रतिनिधिमंडल समस्याओं को लेकर जब विद्यालय पहुंचा तो प्रधानाचार्य राजेश के अनुपस्थित होने पर उनका गुस्सा और बढ़ गया।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक का इस तरह स्थानांतरण करना छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना था कि विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग की मनमानी का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। कई समाजसेवियों ने भी विद्यालय प्रशासन पर संवादहीनता का आरोप लगाते हुए इसे गंभीर लापरवाही करार दिया।
प्रधानाचार्य के न मिलने से अभिभावकों को बिना समाधान वापस लौटना पड़ा। इसके बाद अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने निर्णय लिया कि छात्रों के हितों की रक्षा के लिए अब सामूहिक रूप से आवाज बुलंद की जाएगी।
इसी क्रम में अभिभावकों, समाजसेवियों और प्रबुद्ध नागरिकों की 9 दिसंबर 2025, मंगलवार को दोपहर 12 बजे विद्यालय परिसर में बड़ी बैठक होगी। इसमें शिक्षक स्थानांतरण के मुद्दे पर पुनर्विचार, शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने और छात्रहित में आवश्यक कदम उठाने की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी।
फिलहाल स्थानीय लोगों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या शिक्षा विभाग और विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों की नाराजगी को देखते हुए कोई सकारात्मक निर्णय लेता है या नहीं।






