
महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक राहुल सिंह द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके पश्चात बैंक कर्मियों एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया और पूरे परिसर में भारत माता की जय के जयघोष गूंज उठे।
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के उपरांत उपस्थित सभी लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और उल्लास का माहौल बना रहा। इस अवसर पर क्लामुद्दीन सिद्दीकी, कामेश्वर प्रसाद कनौजिया (सेवानिवृत्त दरोगा), सुशील गुप्ता, अमित कुमार कन्नौजिया, राजनाथ गोस्वामी, कमलेश कुमार कनौजिया, रामनरेश कन्नौजिया, अवधेश कुमार सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं बैंक कर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने संविधान के आदर्शों पर चलने, देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। गणतंत्र दिवस समारोह ने क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत किया।








