A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:बधाडू में विकास कार्य की शुरुआत, विवाह कार्य स्थल व यात्री प्रतीक्षालय का शिलान्यास

दुद्धी/सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया )_  

दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र बधाडू के ग्राम पंचायत बधाडू, वार्ड नंबर–2 में रविवार को विकास की नई कड़ी जुड़ी। शादी-विवाह एवं अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए प्रस्तावित कार्य स्थल व यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण हेतु विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।

शिलान्यास कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों का कहना है कि इस भवन के निर्माण से क्षेत्र को एक स्थायी सुविधा मिलेगी, जिसका उपयोग सामाजिक, पारिवारिक व सार्वजनिक कार्यक्रमों में किया जा सकेगा।

जनसुविधा को मिलेगा विस्तार

स्थानीय लोगों के अनुसार, अब तक क्षेत्र में विवाह व बड़े आयोजनों के लिए कोई समुचित स्थल नहीं था। प्रस्तावित निर्माण से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं यात्री प्रतीक्षालय बनने से राहगीरों, स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को बैठने व विश्राम की सुविधा मिलेगी।

जुबेर आलम ने जताई प्रतिबद्धता

शिलान्यास के दौरान जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम ने कहा—
“क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता है। ग्रामीणों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना हमारा दायित्व है। यह कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित है। आने वाले समय में और भी जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।”

उन्होंने ग्रामीणों से विकास कार्यों में सहयोग बनाए रखने की अपील भी की।

मौके पर रहे उपस्थित

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अब्दुल्ला अंसारी, जाकिर अंसारी, वीरेंद्र सिंह, रमीज आलम, राजू शर्मा, हरिहर यादव, थान सिंह, देवनारायण, राजेश यादव, अशगर अली, मुस्ताक अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!