A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:बुटवेढ़वा पंचायत भवन पर अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

विंढमगंज सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
बुटवेढ़वा पंचायत भवन पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर को दोपहर बाद लगभग 2 बजे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज वीरेंद्र चौधरी ने की। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर धूप, दीप व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि रामनरेश पासवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2014 में भारत सरकार द्वारा उनके जन्मदिन को सुशासन दिवस घोषित किया गया, जिसका उद्देश्य सरकार में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहितकारी कार्यों को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस दिन अधिकारी व नागरिक सुशासन की शपथ लेते हैं और राष्ट्र निर्माण में अटल जी के योगदान को याद करते हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में भी मनाती है, जिसके अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य आयोजित किए जाते हैं। अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व, राष्ट्र निर्माण के आदर्शों और ‘नए भारत’ के सपनों को आगे बढ़ाने का यह दिन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर रामनरेश पासवान (एससी-एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश), वीरेंद्र चौधरी (भाजपा मंडल अध्यक्ष विंढमगंज), संजय कुमार गुप्ता, रवि जायसवाल, संजीव कुमार, दीपक कुमार गुप्ता, संजीत गुप्ता, पंकज गोस्वामी, मुन्ना पासवान, रामचंद्र पासवान, नंदकिशोर गुप्ता, सुमित कांश्यकार, जिद्दन लाल, इंदु देवी सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!