A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

Sonbhadra news:भटगांव और महुली ‘ए’ सेमीफाइनल में, अनीश ने दागे तीन गोल

78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच

  • 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच    
    महुली (दुद्धी), सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
    दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली खेल मैदान पर आयोजित 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के छठवें दिन दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में भटगांव (छत्तीसगढ़) ने जरही (छत्तीसगढ़) को 4–1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे मुकाबले में महुली ‘ए’ ने राबर्ट्सगंज को 2–1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
    अनीश के तीन गोल से भटगांव की बड़ी जीत
    तीसरे क्वार्टर फाइनल में भटगांव छत्तीसगढ़ की ओर से जर्सी नंबर 7 अनीश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे। मैच के पहले हाफ में अनीश ने पहला गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद जर्सी नंबर 14 रिंकू ने दूसरा गोल कर स्कोर 2–0 कर दिया।
    दूसरे हाफ में जरही छत्तीसगढ़ की ओर से जर्सी नंबर 10 पियूष ने पेनल्टी के जरिए गोल कर अंतर 2–1 कर दिया, लेकिन इसके बाद अनीश ने लगातार दो गोल कर मैच को भटगांव के पक्ष में 4–1 से समाप्त कर दिया।
    महुली ‘ए’ ने राबर्ट्सगंज को 2–1 से हराया
    दिन का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला महुली ‘ए’ और राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ के 18वें मिनट में महुली ‘ए’ के जर्सी नंबर 2 खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 1–0 की बढ़त दिलाई।
    दूसरे हाफ के 7वें मिनट में राबर्ट्सगंज ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1–1 कर दिया। इसके बाद 28वें मिनट में महुली ‘ए’ ने पेनल्टी के माध्यम से दूसरा गोल कर बढ़त बना ली। अंत तक बढ़त बनाए रखते हुए महुली ‘ए’ ने मुकाबला 2–1 से जीत लिया।
    आज खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले
    आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट के तहत आज दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका शुभारंभ दोपहर 1 बजे से होगा।

  • मैच अधिकारी और दर्शकों की मौजूदगी
    मैच के मुख्य रेफरी दीपक सिंह रहे। सहायक निर्णायक के रूप में राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया एवं विजेंद्र कुमार ने भूमिका निभाई।
    मैच के दौरान क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, संरक्षक जुबेर आलम (जिला पंचायत सदस्य, बाघडू), उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया, संरक्षक वीरेंद्र चौधरी (मंडल अध्यक्ष) सहित कई पदाधिकारी व खेलप्रेमी मौजूद रहे। मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा।
Back to top button
error: Content is protected !!