A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:महुली बस स्टैंड पर लगा विशेष बिजली बिल कैंप, 1.86 लाख की वसूली — 54 उपभोक्ताओं ने कराया ओटीएस रजिस्ट्रेशन

⚡ महुली बस स्टैंड पर लगा विशेष बिजली बिल कैंप, 1.86 लाख की वसूली — 54 उपभोक्ताओं ने कराया ओटीएस रजिस्ट्रेशन ⚡

विंढमगंज सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_

सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय पर शनिवार को विद्युत विभाग की ओर से लगाया गया विशेष बिजली बिल जमा कैंप ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कैंप में आसपास के गांवों के उपभोक्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने बकाया बिल जमा किए।

कैंप में विभाग की मूलधन–ब्याज संशोधन योजना सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रही। अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत उपभोक्ताओं को 100% ब्याज माफी और मूलधन में 25% तक की छूट दी जा रही है। इससे उपभोक्ताओं के वर्षों पुराने बकाया पर बड़ी राहत मिल रही है।

कैंप में कुल 1 लाख 86 हजार रुपये की वसूली की गई, जबकि 54 उपभोक्ताओं ने वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया।

कैंप का संचालन जेई रत्नेश कुमार भारतीय के नेतृत्व में किया गया। मौके पर TG–2 प्रदीप कुमार, TG–2 मु. अनवर अंसारी, संविदा लाइनमैन रामस्वरूप, गुलाबचंद, नीरज अग्रहरी, विनोद कुमार भी मौजूद रहे और लोगों के बिल संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से निपटाते रहे।

ग्रामीणों ने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि विभाग की यह पहल उन्हें काफी राहत देने वाली है। एक ही स्थान पर बिल जमा, संशोधन, माफी और रजिस्ट्रेशन जैसे सभी कार्य आसानी से होने से ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिली।

कैंप स्थल पर लगे ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ के बड़े पोस्टर में विभागीय छूटों और प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई थी, जिसे देखकर कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही योजना का लाभ उठाया।

Back to top button
error: Content is protected !!