
महुली, सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
मॉडर्न आईटीआई हिराचक महुली परिसर में शुक्रवार को रोजगार अवसरों का बड़ा मंच सजा, जब Adecco India Pvt. Ltd. और GMR ने संयुक्त रूप से विशाल ग्रैंड कैंपस ड्राइव आयोजित किया। सुबह से ही संस्थान का माहौल उत्साह से भर गया था। विभिन्न ट्रेडों के कुल 72 प्रशिक्षार्थियों ने इंटरव्यू में भाग लिया, जिनमें से कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद 32 योग्य युवाओं का चयन किया गया।
कैंपस ड्राइव का संचालन Adecco India के सीनियर रिक्रूटमेंट कंसल्टेंट अनुरंजन कुमार गुप्ता ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के तकनीकी कौशल, आत्मविश्वास और सीखने की तीव्र क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि मॉडर्न आईटीआई के छात्र उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप खुद को साबित कर रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में जश्न जैसा माहौल रहा। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन मकसूद आलम, डायरेक्टर मंसूर आलम, प्लेसमेंट ऑफिसर मनोज कुमार कन्नौजिया, संस्थान के प्रधानाचार्य हृदय नारायण, सतीश चंद, कुलदीप कुशवाहा एवं पूरे शैक्षणिक स्टाफ ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ युवाओं को रोजगार प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें उद्योगों की कार्यप्रणाली से भी रूबरू कराते हैं।
कैंपस ड्राइव में चयनित विद्यार्थियों के चेहरों पर चमक और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। मॉडर्न आईटीआई में आयोजित इस सफल प्लेसमेंट कार्यक्रम ने महुली क्षेत्र में युवाओं के लिए नई उम्मीद और नए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं।






