A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:स्टेशन रोड से अनहुली बंधा तक विकास की नई राह: पोलवा रोड पिचिंग कार्य का विधिवत उद्घाटन, क्षेत्र में खुशी की लहर

विंढमगंज, सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)।
विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी पोलवा रोड के पिचिंग कार्य का आज 26 दिसंबर 2025 को विधिवत शुभारंभ किया गया। यह सड़क स्टेशन रोड से रोशन अली के घर होते हुए रामसुमेर कन्नौजिया के आवास तक बनाई जाएगी, जो आगे अनहुली बंधा तक जाने वाले मार्ग को भी मजबूती प्रदान करेगी। सड़क निर्माण शुरू होते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
लंबे समय से खराब स्थिति में पड़ी इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। खासकर बरसात के मौसम में कीचड़ और गड्ढों से जूझने वाले राहगीरों को अब सुगम और सुरक्षित मार्ग मिलेगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विंढमगंज मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे। उनके साथ मंडल उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ होना बेहद जरूरी है। सड़क निर्माण से न केवल लोगों का समय बचेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी।
मंडल उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि यह सड़क क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे आज पूरा किया जा रहा है। आगे भी विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे। वहीं मंडल महामंत्री पंकज गोस्वामी ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि यह मार्ग लंबे समय तक टिकाऊ बना रहे।
स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने सड़क पिचिंग कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। लोगों का कहना है कि अनहुली बंधा तक जाने वाले इस मार्ग के सुदृढ़ होने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!