
महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_दुद्धी ब्लाक के हीराचक गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को लियो क्रिकेट क्लब बीड़र ने आरबीएस महुली क्रिकेट टीम को तीन विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए खेल मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी रही।
टॉस जीतकर बीड़र टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस महुली की टीम निर्धारित दस ओवरों में सभी विकेट गंवाकर मात्र 56 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लियो क्रिकेट क्लब बीड़र ने आठ ओवर तीन गेंद में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल का टिकट पक्का किया।
बीड़र टीम के कप्तान कीर्तिमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में आठ गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए आयोजन समिति की ओर से उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अब फाइनल मुकाबले में लियो क्रिकेट क्लब बीड़र का सामना मेजबान टीम हीराचक से होगा। मैच में सौरभ मिश्र एवं आकर्ष चौबे ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर राम ध्यान मिश्रा, जमुना प्रसाद मिश्र, संजय चौबे, नीलकुंडल मिश्र, आलोक चौबे, हितेश चौबे, रीशू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।




















