A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhdara news:तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह — NH-39 पर खड़ी बाइक से टकराई दूसरी बाइक, तीन युवक घायल; एक की हालत गंभीर

विण्ढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घिवही स्थित नंदलाल जनरल स्टोर के पास शुक्रवार सुबह NH-39 पुलिया पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दो बाइकों की जोरदार टक्कर में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक पर सवार तीन युवक जोरूखाड़ से लौट रहे थे। जैसे ही वे नंदलाल जनरल स्टोर के पास पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर वहां खड़ी होंडा एसपी साइन बाइक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पास में रखी सीमेंट की कुर्सी भी पलट गई। टक्कर के बाद तीनों युवक लगभग 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे।

ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला और उन्हें विण्ढमगंज उप-स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल दीपक कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया।

घायल युवक अंजूस कुमार ने बताया कि तीनों लोग जोरूखाड़ से घर लौट रहे थे। रेलवे गेट नंबर 50 पार करने के बाद उसके भाई दीपक ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। करीब आधा किलोमीटर आगे बढ़ने पर बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और खड़ी बाइक तथा सीमेंट की कुर्सी से टकराकर हादसा हो गया।

दुकान स्वामी नंदलाल यादव ने बताया कि तीनों युवक नशे की हालत में थे और तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से उस समय सड़क किनारे कोई राहगीर नहीं था, अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!