
— बिरसा मुंडा की ‘अबुआ देश–अबुआ राज’ की प्रेरणा आज के भारत में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना का आधार : मुख्यमंत्री
— बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा—दोनों राज्यों का रिश्ता प्रभु राम और माता जानकी की तरह अटूट

सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
धरती आबा बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सोनभद्र के चोपन में आयोजित भव्य जनजातीय गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनजातीय समाज की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए डबल इंजन सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास, सुशासन और सुरक्षा की नीतियां जनजातीय समाज को मुख्यधारा के अग्रणी भागीदार के रूप में आगे बढ़ा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा का संदेश ‘अबुआ देश–अबुआ राज’ आज के नए भारत में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना के रूप में प्रतिबिंबित हो रहा है। उन्होंने सोनभद्र की पावन धरती को ऊर्जा राजधानी के साथ-साथ मानव इतिहास और प्रकृति की अनूठी धरोहर का केंद्र बताया। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित जनजातीय समाज की भागीदारी को उन्होंने परिवर्तन की आकांक्षा और सरकार पर बढ़ते विश्वास का प्रतीक बताया।
जनजातीय समाज के लिए 548 करोड़ की सौगात
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सोनभद्र को ₹548 करोड़ की 432 विकास परियोजनाएं समर्पित कीं, जिनमें सड़क, पुल, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य और जनकल्याण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। वन अधिकार कानून के अंतर्गत 1,000 से अधिक जनजातीय परिवारों को पट्टे सौंपे गए। इससे पहले 23,000 से अधिक पट्टे दिए जा चुके हैं।
जनजातीय संस्कृति की झलक बनी भव्य प्रस्तुतियां
इस भव्य आयोजन में अरुणाचल प्रदेश के याक नृत्य, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जनजातीय नृत्य तथा सोनभद्र के करमा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। जनजातीय वाद्ययंत्रों और परंपराओं पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही।
सोनभद्र की विरासत को मिला वैश्विक सम्मान
मुख्यमंत्री ने बताया कि सलखन फॉसिल पार्क की 140 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म धरोहर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया जाना सोनभद्र की वैश्विक पहचान को मजबूत बनाता है।
ज्वालामुखी शक्तिपीठ, शिवद्वार पंचमुखी महादेव और हाथी नाला जैसे धार्मिक और प्राकृतिक स्थल यहां के इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं बढ़ाते हैं।
शिक्षा-स्वास्थ्य और आजीविका के नए रास्ते
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट में सोनभद्र को मॉडल बताते हुए कहा कि जनपद में एकलव्य आवासीय विद्यालय, आश्रम पद्धति विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का विस्तार तथा अटल आवासीय विद्यालय जनजातीय छात्रों के भविष्य को नई दिशा दे रहे हैं।
पहली बार सोनभद्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हुआ है और जिला अस्पताल को 500 बेड तक विस्तारित किया गया है।
ऊर्जा और सिंचाई में मिल रहा है बड़ा लाभ
ओबरा में 1,320 मेगावाट की नई पावर परियोजना स्थापित की गई है।
कनहर सिंचाई परियोजना पर तेज गति से कार्य चल रहा है, जिससे 53,000 से अधिक किसान परिवारों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
जल जीवन मिशन के तहत 36,649 घरों को नल कनेक्शन से जोड़ने का लक्ष्य लगभग पूर्णता की ओर है।
प्रधानमंत्री की योजनाओं से हजारों परिवार हो रहे लाभान्वित
- 6,50,000 से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी
- 80,516 ग्रामीण और 11,411 शहरी आवास मंजूर
- 2,51,000 से अधिक परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 2,35,573 किसानों को 712 करोड़ की सहायता
- पीएम स्वनिधि, मुद्रा और अन्य योजनाओं ने हजारों परिवारों की आजीविका को सुदृढ़ किया
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री ने बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यूपी-बिहार का संबंध प्रभु राम और माता जानकी की तरह अटूट है। जनता ने विकास और स्थिरता के लिए डबल इंजन सरकार पर विश्वास मजबूत किया है।
कार्यक्रम में लोकापर्ण व शिलान्यास की प्रमुख परियोजनाएं
लोकार्पित परियोजनाएं
- सोन नदी कोलियां घाट पर उच्चस्तरीय सेतु
- बलुई–मीतापुर मार्ग का चौड़ीकरण
- उरमौरा–राजपुर–बसौली–बहुआर–सिन्दूरी मार्ग का सुदृढ़ीकरण
- 48वीं वाहिनी पीएसी में 200 क्षमता की बैरक
- पुलिस लाइन में 150 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक
आधारशिला रखी गई परियोजनाएं
- जिला ग्राम्य विकास संस्थान का आवासीय/अनावासीय भवन
- नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय
- घोरावल–कोहरथा–शिवद्वार मार्ग का चौड़ीकरण
- नवसृजित तहसील ओबरा में आवासीय भवन
- थाना जुगैल में पुलिस आवास
- नगर पालिका परिषद सोनभद्र में कल्याण मंडप















