A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

विशेष खबर समाज हित के लिए

पांढुर्ना में मिसाल बना विवाह

रिश्तेदारों ने की पहल सगाई के दिन ही हो गई शादी और बेटी की विदाई पांढुर्णा जिले के सौसर में सामाजिक कुरीतियों को मतकर एक नई पहल हुई भौतिकवाद के प्रभाव में अब वैवाहिक सम रहो स्टेटस सिंबल बन गए हैं रिंग सेरेमनी फ्री वेंडिंग सूट मेहंदी महिला संगीत वरमाला फेयर पार्टी में पर वधू पक्ष के पांच से सा दिन लग जाते हैं वही अलग आयोजन में लाखों रुपए खर्च होते हैं सोशल के पीपला नारायण वार के महेश्वरी नहर और बेमेतरा छत्तीसगढ़ के भूतनाथ परिवार ने आपसी सामंजस से ऐसी पहल की जो समाज के लिए एक मिसाल बन गई दोनों परिवार में सगाई के दिन ही विवाह की रस में निभा ली नगर के एक मंगल भवन में रविवार को पीपला निवासी प्रदीप माहेश्वरी की सुपुत्री मानसी और छत्तीसगढ़ के बेमेतरा निवासी सत्यनारायण भूतड़ा के सुपुत्र वैभव का सगाई समारोह हुआ वधू पक्ष की ओर से समाज के लोगों को सगाई के लिए निमंत्रण किया गया था सुबह से दोपहर तक सगाई की रस में हुई शाम को मेहमानों की विदाई से पूर्व पर पक्ष की ओर से मामा नीरज चंदा करे वधू पक्ष के दामाद रमन काबरा ने सगाई में की विवाह की रस्में पूरी करने का प्रस्ताव दोनों पक्षों के सामने रखा एक अनोखी प्रस्ताव पर पर वधू पक्ष में सहमति दे दी और फिर विवाह की रा पूरी हो गई इसके बाद वधू पक्ष ने अपनी बेटी की विदाई दी इस आदर्श विवाह की समझ में सराहना हो रही है वधू के पिता प्रदीप माहेश्वरी ने सगाई के बाद विवाह के लिए मंगल भवन बुक करने की तैयारी थी लेकिन समाज में प्रगति स्टील विचारधारा रखने वाले समाज बंधुओ की पहल के दोनों पक्ष का स्वीकार किया और बेटी का विवाह एक आदर्श विशाल बन गया

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137 वाट्सअप 7024050780
Back to top button
error: Content is protected !!