
* मध्य प्रदेश के सामान्य शहर में स्थापित पवन एजेंसी के मालिक द्वारा अपने ही कर्मचारियों के साथ आधार कार्ड जमा किया गया है। कंपनी से माल मंगाया जा रहा है जब इसकी जानकारी कर्मचारी दिलीप त्रिपल को जब पता चला तो प्यारे जी से पूछा गया मेरा नाम से माल क्यों मगवाया जा रहा है तो कुछ नहीं बोला फिर पूछा हमसे हमारे आधार कार्ड से माल क्यों मगवाया जा रहा है इसका विरोध न्यायालय में करेंगे तो पवन एजेंसी के मालिक द्वारा गिल स्टीकर और जान से मारने की धमकी दी जा रही है प्रशासन प्रशासन से मांग है कि इन के ऊपर तत्काल कार्रवाई की सूचना अभियोजक साहब को दिया गया है फोन के माध्यम से कलेक्ट साहब जी का कहना है हम इसकी ग्राम जांच करवाते हैं।
वंदे भारत न्यूज़
जिला मुख्यालय