
सुरत बोर्ड की अक्जाम खतम होने के बाद std. 10 की एक स्टूडेंट ने डालो नाम की 28 गोलिया एक साथ खा ली थी और उसने अपने हाथ की नस भी काट लिया था लेकिन उनके पिताजी को ए सारा मामला पता चलते ही उनको अस्प्ताल ले गये थे सिविल अस्प्ताल से मिलती जानकारी ए है कि ए स्टूडेंड् का एक भी पेपर अच्छा नही गया था इसके चलते लड़की ने एक साथ इतनी सारी डोलो की गोली खा ली थी और उनके हाथ की नस काट दी थी बताया जाता है कि अभी उनकी हालत ठीक है और उनकी जान का कोई खतरा नही है चोचने की बात ए है की इतनी सारी गोली ए लड़की के पास आई कहासे ऐसे किस्से देखते हुए आरोग्य विभाग को भी ध्यान देना चाहिए कि मेडिकल स्टोर परसे ऐसे दवाइयाँ क्यु बिक्री होती है
[yop_poll id="10"]












