
लालगंज रायबरेली -लालगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले निराला नगर मजरे आलमपुर के किराना व्यवसाई शेखर श्रीवास्तव पुत्र निकुंज श्रीवास्तव ने बीती रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्म हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले में थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के पश्चात मिले शव को परिजनों द्वारा अंत्येष्टि संस्कार बीते शाम को गंगा घाट पर किया गया।अविवाहित शेखर श्रीवास्तव अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था। इस घटना से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है साथ ही मुहल्ले वाले व क्षेत्र वासी भी इस घटना से काफी हतप्रभ व दिनभर आने वालों का तांता लगा रहा।
[yop_poll id="10"]








