
बिछिया/अंजनिया से शिवम यादव की रिपोर्ट आईएमडी भोपाल के अनुसार 5 अप्रैल से एक्टिव हुआ वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी विश्वोव का असर प्रदेश के अलावा जिलों में देखने को मिल रहा है l इस दौरान मंडला जिले में भी 7 और 8 अप्रैल को आसमान में बादल छाए रहे है तो वहीं हवा तूफानो के साथ कहीं कहां बूंदाबांदी बारिश हुई है l
8 अप्रैल सोमवार को अंजनिया ग्राम में 4:00 करीब हवा तूफान के साथ आधा घंटे हल्की फुल्की बारिश हुई जिससे लोगों का जीवन अस्त -व्यस्त हो गया l मेंन रोड के गायत्री मंदिर परिसर के पास हवाओं के झोंके से नीम का पेड़ रोड़ में गिर गया lइससे 10 मिनट के लिए बमुश्किल वहाँ से वाहन गुजरे और इससे बिजली सप्लाई की इलटी तार टूट कर रोड में गिर गई जिससे अंजनिया क्षेत्र में देर रात तक लाइट प्रभावित रही l जिससे दुकानदार के अलावा ग्रामीण लोग अति आवश्यक कार्य बिजली न होने के चलते नहीं कर पाए l
ये गांव में प्रभावित हुई बिजली l
इस दौरान तेज हवा तूफानों को चलते 11 k. V अहमदपुर फीडर लाइन में समस्या के अलावा, समैंया,धमनगांव में तार टूटी. तो वहीं माधोपुर ककैया में बिजली विभाग के द्वारा फीडर लाइन को चालू बंद कर करंट सप्लाई का चार्ज लिया गया तब जाकर देर रात तक अंजनिया में बिजली आई l




