बड़वारा न्यूज़
रूपोंद रोड में लगने वाली सब्जी दुकानों को हाट बाजार में लगाने ग्रामवासियों ने की मांग
बड़वारा के मध्य से निकलने वाली रूपोंद रोड में व्यापारियों के द्वारा सब्जी की दुकाने लगाई जाती हैं जिसके कारण रोड के दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। सब्जी खरीदने वाले लोग अपने दो पहिया वाहनों को सब्जी दुकानो के सामने खड़ा कर देते हैं एवम सड़क से ही ओवर लोड पत्थरों से भरे वाहन ट्रक, हाइवा भी निकलते हैं जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है जिससे लोगों की जिंदगी संकट में पड़ सकती है।
गौरतलब है कि बड़वारा क्षेत्र में डोलोमाइट पत्थरों की खदाने संचालित हैं जिनके खदान से निकलने वाले पत्थरों का परिवहन किया जाता है और वे ट्रक ग्राम के मध्य से ही निकलते हैं किंतु स्थानीय प्रशासन इन पत्थरों से भरे ओवर लोड ट्रकों के ऊपर लगाम लगाने व कार्रवाई करने में वेपरवाह नजर आ रहा है।
पँचायत को पत्र लिखकर सब्जी दुकानों को हाट बाजार में लगाने की मांग- तदाशय का पत्र ग्राम वासियों ने बड़वारा पँचायत को लिखकर मांग की है कि बड़वारा ग्राम में रूपोंद रोड पर सड़क के दोनों तरफ लगने वाली सब्जी दुकानों को एक सप्ताह के भीतर ग्राम से हटाकर हाटबाजार में व्यवस्थित तरीके से लगवाई जाए जिससे शासन की लाखों रुपये की राशि से बनवाई गई हाट बाजार का सदुपयोग हो सके। हाट बाजार में सब्जी दुकाने नियमित लगने से किसी भी प्रकार के जाम व दुर्घटना की स्थिति से लोग सुरक्षित रहेंगे।
उक्ताशय का पत्र बड़वारा तहसीलदार के नाम से तहसील कार्यालय बड़वारा व बड़वारा पुलिस थाना में भी ग्राम वासियों ने की है एवम रूपोंद रोड में लगने वाली सब्जी दुकानो को हाट बाजार में व्यवस्थित करने की मांग की है।
इन्होंने की मांग-विनीत पटेल,अजय कुमार गुप्ता, मनोज,राजनारायण, विनोद कुमार गुप्ता,सुमित राय, रमेश गुप्ता, अशोक विश्वकर्मा, घनश्याम राय,शिवम सोनी,सुनील गुप्ता।
झांसी गरौठा पुलिस की सघन कार्रवाई: लाखेरी नदी के पीछे छिपे अपराधियों पर छापा, एक घायल और एक गिरफ्तार
07/12/2025
कैंसर मामले में आया उछाल
07/12/2025
आवारा पशु के कारण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत
07/12/2025
जीरो बैलेंस वाले के लिए RBI का बड़ा तोफा
07/12/2025
कार और रोड़वेज में टक्कर , सवारियों में अफरातफरी
07/12/2025
“कातिल AK-47 गैंग का THE END – पुलिस की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर रेड, 17 बाइक हुई रीलिज!”
07/12/2025
कल का मौसम 7 दिसंबर 2025: देश के उत्तरी राज्यों में जहां शीतलहर का प्रकोप जारी है, वहीं अब 3 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इतना ही नहीं, 12 शहरों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है। कुछ शहरों में अधिकतम तापमान अब 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक जा सकता है। आईएमडी ने पहाड़ी राज्यों के लिए भी टेंशन बढ़ाने वाला अलर्ट जारी किया
07/12/2025
स्कॉर्पियो की टक्कर से तीन बाइक सवार घायल
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!