A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

वीरेश शुक्ला उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष बने

अध्यक्ष बनने पर पत्रकारों ने दी बधाई

हरदोई। देश की सबसे पुरानी पत्रकार यूनियन उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (पंजी) ने बरिष्ठ पत्रकार व दैनिक अमृत बिचार के ब्यूरो चीफ बीरेश शुक्ला को जिलाध्यक्ष घोषित किया है। श्री शुक्ला अपने छात्र जीवन से ही संगठन कला में पारंगत हैं। वह जीडीसी में छात्र संघ के निर्वाचित नेता रह चुके हैं। श्री शुक्ला जी कानून के जानकार हैं। वह काफी लम्बे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। ऐसे में श्री शुक्ला जी विधि के साथ सांगठनिक रूप से पूरी तरह परिपक्व है।आज लखनऊ रोड स्थित दैनिक आज के नगर कार्यालय पर यूनियन के प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में यूनियन के हरदोई यूनिट के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रीतेश मिश्र ने बीरेश शूक्ला के नाम का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव को यूनियन के प्रदेश सचिव लक्ष्मीकान्त पाठक ने अनुमोदन किया। अनुमोदनोपरांत प्रांतीय महासचिव रमेश शंकर पाण्डेय ने बीरेश शुक्ला को हरदोई का जिलाध्यक्ष घोषित किया।इस अवसर पर संगठन से जुड़े तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे। मेरे शुक्ला के जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है बैठक में मौजूद पत्रकारों ने उम्मीद जताई है कि श्री शुक्ला पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!