A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

बाहन की टक्कर होने से युवक की मौत, दो जख्मी

सिद्धार्थ नगर।

बर्डपुर। मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर कस्बा स्थित मखेड़ा नाले के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बाइक सवार दो अन्य लोगों को हल्की चोट आई हैं। अज्ञात ट्रक मौके से फरार हो गया हैं।

जानकारी अनुसार नेपाल राष्ट्र के लुंबिनी स्थिति बासखोर निवासी छोटू मिश्र जो गांव के ही दो लोग सुनील कुमार व अवधराम के साथ जिला मुख्यालय पर दवा कराने आया था। मंगलवार को करीब 3:30 बजे वह नौगढ से दवा करवाकर छोटू मिश्र बाइक से नेपाल जा रहा था। मेंखड़ा नाला पुल पार करके आगे बढ़ा ही था कि ट्रक की चपेट में आ गया। राहगीरों की मदद से सीएचसी बर्डपुर भेजा गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस संबध में मोहना थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जां करके कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!