
।। रिटायर्ड कर्मी का सरकारी आवास पर कब्जा।।
💫 आवंटन बाद भी आवास खाली कराने के लिए भटक रहा कनिष्ठ सहायक।
बस्ती। पशुपालन विभाग के कनिष्ठ सहायक को आवास आवंटन के बाद भी उसका लाभ नहीं मिल रहा है। आवास खाली कराने के लिए उन्हे भटकना पड़ रहा है। अपर निदेशक ग्रेड -2, बस्ती के यहां कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सवीकान्त सिंह को पशु चिकित्सालय बस्ती सदर के आवास टाईप-2 का आवंटन पिछले 11 जुलाई को हुआ है। लेकिन आवास खाली न होने के कारण वे आवंटन का लाभ नहीं पा रहे है। पूर्व में आवास का आवंटन रामदयाल श्रीवास्तव के नाम हुआ था जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बावजूद इसके उन्होंने आवास खाली नहीं किया है। आवास खाली करने के लिए 30 जून को ही विभाग द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया था, लेकिनु अभी तक आवास खाली नहीं हो सका है।शासनादेश के अनुसार सेवानिवृत्ति के 30 दिन तक कर्मचारी राजकीय भवन का उपयोग कर सकता है, यदि इसके बाद भी राजकीय भवन को खाली नहीं किया जाता और उसका उपयोग किया जाता है तो निर्धारित भवन के किराये का दो गुना किराया राजकीय कोष में जमा कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाती है। उक्त आशय से विगत 30 जून 2025 को विभाग द्वारा उन्हें नोटिस भी दिया गया था परन्तु अभी तक आवास खाली नहीं हो सका है। ऐसे में आवास आवंटन के बाद भी कनिष्ठ सहायक आवास पाने के लिए भटकना को विवश हैं।





















