
गोण्डा – नगर कोतवाली के राधाकुंड मोहल्ला निवासी शशि कुमार श्रीवास्तव ने आईजी देवीपाटन रेंज को पत्र देकर 41 लाख की ठगी होने का आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि वह अपने बेटों की नौकरी के लिए परेशान रहता था।2022 में गोण्डा मेडिकल कॉलेज में नौकरी करने वाले मऊ निवासी एक आरोपी ने आजमगढ़ के एक युवक से मुलाकात कराई उसने बेटों की नौकरी लगवाने के लिए 41 लाख रुपये की मांग की। इसके पूर्व मऊ जिला निवासी आरोपी एक लाख रुपये ले चुका था।इस पर पीड़ित ने कुछ रुपये नकद दिया और कुछ रुपये बैंक से लोन लेकर खाते में ट्रांसफर कर दिया। उसने 41 लाख रुपये दिए। नौकरी के नाम पर वह मूर्ख बनाता रहा। काफी दौड़भाग करने पर तीन चेक छह लाख रुपये के दिए। बैंक गया तो चेक बाउंस हो गया। रुपये न मिलने से पूरा परिवार परेशान है। पीड़ित ने आईजी से मामले की एसआईटी जांच कराने व रुपये वापस कराने की मांग की है। कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा।





