
गोण्डा – वजीरगंज के छोटकी गौरिया में जमीन बेचने से मना करने पर शुक्रवार को छोटेलाल यादव ने धान के खेत में पत्नी छोटका की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार बरामद किया है।ग्राम प्रधान रंजीत मौर्य ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे छोटका घास काटने के लिए घर से खेत गई थीं। परिजनों के मुताबिक, पीछे-पीछे पति छोटेलाल भी खेत पहुंच गया। आरोप है कि छोटेलाल पत्नी छोटका के नाम की जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था। छोटका के विरोध करने पर उसने धारदार हथियार से चेहरे, गले समेत पूरे शरीर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। छोटका के लहूलुहान होकर गिरते ही छोटेलाल भाग गया। शाम को गांव के प्रदीप यादव अपने खेत गए तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी। एडिशनल पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय ने घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों से पूछताछ की। पता चला कि आरोपी छोटेलाल शराब का आदी है। वह अपने नाम की जमीन बेचकर रकम शराब में उड़ा चुका हैअब पत्नी के नाम की जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था। पत्नी नहीं मानी तो धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि घटनास्थल पर धारदार हथियार मिला है। फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। मृतका के भाई राम सेवक यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है वारदात को अंजाम देने के बाद पति फरार है। कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा
गोण्डा – वजीरगंज के छोटकी गौरिया में जमीन बेचने से मना करने पर शुक्रवार को छोटेलाल यादव ने धान के खेत में पत्नी छोटका की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से धारदार हथियार बरामद किया है।ग्राम प्रधान रंजीत मौर्य ने बताया कि शुक्रवार सुबह सात बजे छोटका घास काटने के लिए घर से खेत गई थीं। परिजनों के मुताबिक, पीछे-पीछे पति छोटेलाल भी खेत पहुंच गया। आरोप है कि छोटेलाल पत्नी छोटका के नाम की जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था। छोटका के विरोध करने पर उसने धारदार हथियार से चेहरे, गले समेत पूरे शरीर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। छोटका के लहूलुहान होकर गिरते ही छोटेलाल भाग गया। शाम को गांव के प्रदीप यादव अपने खेत गए तो शव देखकर पुलिस को सूचना दी। एडिशनल पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय ने घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों से पूछताछ की। पता चला कि आरोपी छोटेलाल शराब का आदी है। वह अपने नाम की जमीन बेचकर रकम शराब में उड़ा चुका हैअब पत्नी के नाम की जमीन बेचने के लिए दबाव बना रहा था। पत्नी नहीं मानी तो धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि घटनास्थल पर धारदार हथियार मिला है। फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। मृतका के भाई राम सेवक यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है वारदात को अंजाम देने के बाद पति फरार है। कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा




