
जयपुर मै हरियाली तीज महोत्सव् का विशाल आयोजन जयपुर मै हुआ जिसका आयोजन जयपुर नगर निगम की तरफ से मानसरोवर मै आयोजित हुआ इस आयोजन को नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने सबके साथ मनाया इस आयोजन मै पारम्परिक पोशाक प्रतियोगिता,लोक नृत्य,मेंहंदी मांडना,और विशाल घेवर, और भी कई प्रोग्राम हुए ,ये घेवर सोढाणी स्वीट की तरफ से बनाया गया विशाल घेवर का वजन पांच सो किलोग्राम से अधिक और इसका चौड़ाई आँठ फिट की थी, घेवर को बाद मै सबको प्रसाद के रूप मै वितरित किया गया जयपुर ग्रेटर नगर निगम द्वारा आयोजित “तीज महोत्सव” में जयपुर की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी और आयोजन समिति सदस्य श्री गोविंद छिपा जी के साथ उपस्थित हुआ
पारंपरिक उत्सव को सामूहिकता के साथ मनाने का अपना ही आनंद है
मेहँदी, नृत्य, घुमर का आयोजन, 8 फीट का घेवर – इन सभी का उपस्थित महिलाओं ने लहरिया परिधान में खूब आनंद लिया









