
++++++ रविवार 05 अक्टूबर 2025, छत्तीसगढ ++++++
आदेश की कॉपी-: 
छत्तीसगढ प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर खुशी देने वाली होगी। प्राप्त जानकारी के छत्तीसगढ राज्य सरकार ने स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्पेशल एजुकेटर की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी, इसके लिए प्राथमिक उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर तक के लिए रिक्त फद शामिल किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सौ पदों यह भर्ती होनी है। छत्तीसगढ प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भर्ती छत्तीसगढ राज्य के शासकीय विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर नियुक्त करने के लिए किया जा रहा है। स्पेशल एजुकेटर के आवेदन प्रक्रिया 07 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होगी और 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन पत्र लिए जायेंगे। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाक के माध्यम से या फिर व्यक्तिगत रूप से जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर जमा कर सकते हैं। जानकारी अनुसार स्पेशल एजुकेटर नियुक्त करने का फैसला कैबिनेट की बैठक मे लिया गया था। स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा आरक्षण चयन की प्रक्रिया तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए विभागीय बेवसाइट-:eduportal•cg.gov.in पर उपलब्ध किया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी आवेदन कर्ताओं से यह पअनुरोध किया है कि वे अपना आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचें और अपने सभी दस्तावेजों को सही तरीके से तैयार कर फिर आवेदन पत्र जमा करें अन्यथा आवेदन पत्र रिजेक्ट भी हो सकता है। जानकारी के अनुसार स्पेशल एजुकेटर का प्रमुख कार्य विशेष जरूरत वाले बच्चों को शैक्षणिक मदद करना तथा उनके विकास मे मार्गदर्शन करना होगा। छत्तीसगढ राज्य सरकार ने यह कहा कि सभी योग्य और इच्छुक आवेदनकर्ता सही समय पर अपना आवेदन पत्र जमा करें जिससे वे इस अवसर का लाभ उठा सकें तथा छत्तीसगढ के शिक्षा क्षेत्र मे अपना भी योगदान द सकें






