A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

*जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान ने पकड़ी गति*

समृद्ध भारत देश का अपना हिंदी दैनिक अखबार

वंदे भारत लाइव न्यूज़

विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार

 

 

*जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान ने पकड़ी गति*

 

*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह छठवे दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

 

*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*

 

*शहर से लेकर गांव कस्बों तक एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*

 

*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं सफाई अभियान की कर रहे है मॉनिटरिंग*

 

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*

 

*हरिद्वार 24 दिसंबर 2025*

 

तीर्थनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए सफाई अभियान का सफलता पूर्वक एक माह छठवे दिन से निरंतर सफाई अभियान  चलाया जा रहा है,जिसका असर धरातल पर दिखने लगा है, सफाई अभियान नगरीय क्षेत्र से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों तक सफाई अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है। जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित प्रयासरत है एवं चल रहे सफाई अभियान का स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है।

 

*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*

 

बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत विभिन्न जगहों से 06 ट्रॉली कूड़ा एकत्रित किया गया, टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ,सुभाष नगर, पीएसी गेट सेक्टर 3 के प सफाई अभियान चलाया गया।

 

*लोनिवि रुड़की द्वारा भी चलाया जा रहा सफाई अभियान*

 

अधिशासी अभियंता लोनिवि रुड़की विपुल सैनी ने अवगत कराया है कि वालंटियर के साथ लोनिवि विभाग द्वारा पीडब्लूडी कार्यालय और कॉलोनी में साफ सफाई अभियान चलाया गया।

 

*नगर पंचायत झबरेड़ा में भी चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

 

ईओ नगर पंचायत झबरेड़ा ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत झबरेड़ा के सभी वार्डो एवं मुख्य मार्गो पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है

 

* विकास खंड भगवानपुर में भी निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

 

खंड विकास अधिकारी भगवानपुर ने अवगत कराया है कि खुबानपुर में मनरेगा श्रमिकों के साथ सफाई अभियान चलाया गया।

 

 

*गंदगी करने वालों को निर्गत किए जा रहे है नोटिस*

 

सचिव/ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तांशीपुर ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत तांशीपुर में राजकीय प्राथमिक विधालय के गेट पर पशुओं के गोबर फेंके जा रहे है ,जिस कारण विद्यार्थियों को आने आने में परेशानी हो रही है , गांव में और सार्वजनिक क्षेत्रों में गंदगी करने वालों को दिए जा रहे है नोटिस।

 

*जन जन की सरकार जन जन के द्वार आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों में जनपद हरिद्वार को स्वच्छ,सुंदर बनाए जाने के लिए शिविर में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई जा रही है।*

Back to top button
error: Content is protected !!