
डीडवाना-कुचामन
जिला प्रभारी व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू- जल मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को लाडनूं पहुंचे, जहाँ उन्होंने नगर पालिका मंडल लाडनूं के कार्यालय में चल रहे शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण किया और विभागवार स्टॉल का अवलोकन कर शिविर में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग आदि के अधिकारियों से उनके विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वितों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने पशुपालन विभाग, रसद विभाग, अजमेर विद्युत वितरण निगम से शिविर में किये गए कार्यों के संबंध में प्रगति की जानकारी प्राप्त की और अधिक से अधिक आमजन को लाभांवित करने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी ने शिविर में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की किस्त के चेक और आवासीय पट्टे भी वितरित किये।
जिला प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर संचालित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को राहत मिल रही हैं। इन शिविरों के माध्यम से सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने, ब्लैक स्पॉट समाप्त करने, सड़कों, नालियों व सीवर लाइनों की मरम्मत, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने, पार्कों व चौराहों के सौंदर्यकरण सहित अनेक जन उपयोगी कार्य किए जा रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं की सुनवाई भी की और सम्बंधित विभागों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। जिले के प्रभारी मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी ने रुडीप अधिकारियों से सिवरेज कार्य के दौरान तोड़ी गई समस्त सड़कों को तत्काल ठीक करवाने और सीवरेज कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री श्री कन्हैया लाल चौधरी बुधवार को भी जिले के दौरे पर रहेंगे, बुधवार को प्रभारी मंत्री नगर परिषद डीडवाना में शहरी सेवा शिविर का अवलोकन करेंगे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत,पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा, तहसीलदार व अधिशाषी अधिकारी अनिरुद्ध देव पांडेय, करणी सिंह लाडनूं, पार्षद सुमित्रा आर्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित रहे।