
दुर्लभ रक्त समूह बी नेगेटिव के मरीज को मिला जीवनदान
समर्पण एक नेक पहल – टीम बोकारो के सक्रिय सदस्य श्री अनिल कुमार जी ने किया रक्तदान
समर्पण एक नेक पहल संस्था के टीम बोकारो के सक्रिय एवं समर्पित सदस्य श्री अनिल कुमार जी ने आज एक गंभीर आवश्यकता को पूरा करते हुए दुर्लभ रक्त समूह बी नेगेटिव का रक्तदान कर एक मरीज के जीवन को बचाने का कार्य किया है।
रक्त की उपलब्धता के लिए संस्थान के हेल्पलाइन पर सूचना प्राप्त होते ही टीम बोकारो ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल संपर्क स्थापित किया। संस्था के सदस्य श्री अनिल कुमार जी ने बिना किसी विलंब के रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। यह रक्तदान मरीज और उसके परिवार के लिए किसी जीवनदायिनी सहायता से कम नहीं है।
संस्था के संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष श्री दीपेश चौहान ने श्री अनिल कुमार जी के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि—
“समर्पण एक नेक पहल का उद्देश्य ही यही है कि हर जरूरतमंद तक समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। आज हमारे सदस्य ने फिर एक बार संस्था की सोच और संकल्प को मजबूती दी है।”
संस्था समाज के सभी लोगों से अपील करती है कि वे रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में आगे आ








