

निवाड़ी डिप्टी कलेक्टर सुश्री विनीता जैन ने आज शासकीय प्राथमिक शाला काछीपुरा एवं बिनबारा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसरों में स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं की स्थिति का अवलोकन किया।
सुश्री जैन ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी ली तथा भोजन की गुणवत्ता और मीनू के अनुसार वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों से संवाद कर उनके शैक्षणिक स्तर की जांच की और विभिन्न विषयों से संबंधित सामान्य प्रश्न पूछे।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने शाला प्रभारी को छात्रों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही विद्यालयों में नियमित साफ-सफाई, अनुशासन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया।










