A2Z सभी खबर सभी जिले की

दुद्धी में विजिलेंस का जोरदार छापा: बिजली बिल सुधार के नाम पर 30 हजार की रिश्वत लेते दो कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
बिजली विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का बड़ा वार करते हुए मंगलवार को दुद्धी कस्बे में दो कर्मचारियों को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। कार्रवाई अमवार रोड स्थित अंजू लेडीज शृंगार गिफ्ट कॉर्नर पर की गई, जहां बिजली बिल संशोधन के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया था। 

शिकायत पर बिछाया गया जाल

दुद्धी के व्यापारी नीरज कुमार गुप्ता ने शिकायत की थी कि बिजली बिल कम कराने के लिए उनसे अवैध धनराशि मांगी जा रही है। मामले की पुष्टि होने पर विजिलेंस टीम ने योजना बनाकर छापा मारा और दोनों को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार कर्मियों की पहचान

जावेद अंसारी, निवासी गोदन थाना, मुगलसराय (चंदौली)

अशोक कुमार भारती, निवासी मगरहा, चुनार (मिर्जापुर)

दोनों बिजली विभाग में तैनात हैं और उपभोक्ताओं से बिल संशोधन के नाम पर लंबे समय से धन उगाही करने की शिकायतें मिल रही थीं।

बाजार में हड़कंप, लोगों ने सराहा कदम

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के व्यापारी और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने विजिलेंस टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे बिजली विभाग में चल रहे अवैध वसूली के खेल पर लगाम लगेगी।

टीम ने जब्त किए 30 हजार रुपये, जांच जारी

विजिलेंस ने मौके से 30,000 रुपये की बरामदगी की और दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। टीम का कहना है कि भ्रष्टाचार के इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

कार्रवाई में शामिल अधिकारी

टीम में प्रभारी अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक अनिल चौरसिया, पतराम यादव, मुख्य आरक्षी मुकेश यादव, पुनीत कुमार सिंह, आरक्षी सूरज गुप्ता, पीयूष कुमार सिंह, सर्वेश तिवारी और सचिन चौरसिया मौजूद रहे।

इस कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में खलबली है, जबकि उपभोक्ताओं में उम्मीद जगी है कि अब बिजली बिल संशोधन के नाम पर चल रही मनमानी वसूली पर रोक लगेगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!