

सागर।वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664* निर्वाचन आयोग के निर्देश और कलेक्टर संदीप जीआर के मार्गदर्शन में जिले भर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिले में प्रतिदिन प्रगति दर्ज की जा रही है, जिससे मतदाता सूची को और अधिक सटीक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर दंडाधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सागर 41 आरती यादव के नेतृत्व में सागर के आनंद नगर में EF फॉर्म का वितरण किया। इस दौरान मतदाताओं को फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। नगर दंडाधिकारी के साथ BLO उपस्थित रहे, जिन्होंने मतदाताओं की सहायता कर फॉर्म भरवाने में सक्रिय भूमिका निभाई। यह अभियान मतदाता सूची में नई प्रविष्टियां, संशोधन और डुप्लीकेट प्रविष्टियों को हटाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन की टीम घर घर पहुंचकर लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल हो सके। कलेक्टर ने कहा कि SIR कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए सभी अधिकारी प्रतिबद्ध हैं। जिले में अब तक अच्छी प्रगति हुई है और आने वाले दिनों में यह और तेज होगी। मतदाता फॉर्म भरने में किसी प्रकार की सहायता के लिए स्थानीय BLO या किसी भी प्रकार की सहायता अथवा शिकायत के लिए कलेक्टर कार्यालय में स्थापित कॉल सेंटर से संपर्क सूत्र 07582 224543 पर कॉल कर सकते हैं।




