

डीडवाना कुचामन जिले के गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के ईटावालाखा निवासी उमाराम पुत्र किसना राम जाट ने गच्छीपुरा थाने में उपस्थित होकर सुरेंद्र उर्फ सुरेश दादरवाल के साथ मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना में मृत्यु होना प्रतीत होने पर उक्त घटना के संबंध में दिनाँक 29.11.2025 को रिपोर्ट पेश की जिस पर थाना हाजा पर मु.न.100/2025 धारा 281 106(1) बीएसएन मे दर्ज कर महावीर सिंह चौधरी पु.नि. द्वारा पुलिस थाना गच्छीपुरा द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।
मृतक सुरेंद्र की लाश का पोस्टमार्टम करने के दौरान मृतक के गले पर व पीठ पर धारदार हत्यार चोटे कारीत प्रतीत हुआ। जिस पर पुलिस ने अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपियों तक पहुची।ओर इस ब्लाइंड मर्डर का सफल खुलासा हुआ।
प्रेम-प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कार्रवाई पति की हत्या,
मृतक की पत्नी रेखा देवी ने सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,
आरोपी रेखा देवी, राजूराम व जीवनराम गिरफ्तार,
मृतक सुरेन्द्र उर्फ सुरेश दादरवाल के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने केवल 5 दिनों किया खुलासा






