
वंदेभारतलाइवटीव न्युज/ समृद्धभारत ई समाचार पत्र
बुधवार 24 दिसंबर 2025, छत्तीसगढ
=========> 
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ प्रदेश के भिलाई के जयंती स्टेडियम में कल 25 दिसंबर से बागेश्वर धाम के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शासत्री की दिव्य हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शासत्री की दिव्य हनुमंत कथा 25 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर 2025 तक होने वाली है। प्राप्त जानकारी अनुसार कथा को लेकर दुर्ग यातायात पुलिस के द्वारा विस्तृत एडवायजरी जारी की गई है। कथा के दौरान भिलाई में लाखों श्रद्धालु भक्तजनों की भीड़ होने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए दुर्ग यातायात पुलिस ने रूट चार्ट तैयार किया है। जानकारी अनुसार 25 दिसंबर से कथा के समापन तक जयंती स्टेडियम भिलाई और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश करने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। कई प्रमुख रास्तों पर डायवर्जन लागू रहेगा । जानकारी अनुसार कथा के दौरान-: रायपुर चरोदा भिलाई-3, की ओर से आने वाले वाहन कुम्हारी पावरहाउस चौक, पावरहाउस अंडर ब्रिज , मुर्गा चौक होते हुए सेक्टर-06 पुलिस ग्राउंड और भिलाई विद्यालय सेक्टर-02, पार्किंग में वाहनों को खड़े करेंगे। बेमेतरा धमदा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन धमदा -धमदा नाका ओवर ब्रिज- ग्रीन चौक – राजेंद्र पार्क- वाया सेप ब्रिज- सेक्टर-09 चौक होते हुए सेक्टर-07 स्कूल ग्राउंड अथवा सेक्टर-10 गणेश पंडाल में वाहनों को खड़ी कर सकते हैं। राजनांदगांव और बालोद की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन- पुलगांव चौक, जेल तिराहा – डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग के रास्ते पोलो ग्राउंड मे वाहन खड़ी कर सकते हैं। धमतरी पाटन की ओर से आने वाले वाहन उतई- उतई तिराहा डीपीएस चौक भिलाई निवास कटिंग होकर पोलो ग्राउंड पार्किंग मे वाहन खड़ी कर सकते है। कथा के दौरान ऑटो चालक एवं बस चालक भक्तजनों को पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पार्किंग या फिर सेक्टर- 07 स्कूल ग्राउंड में छोडेंगे। कथा आयोजन स्थल तक भक्तजनों को पैदल ही जाना होगा। उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश करने पर पाबंदी रहेगी। इसके अतिरिक्त जयंती स्टेडियम कटिंग से लेकर कथा स्थल तक पैदल आने जाने पर भी रोक लगया गया है। वीआईपी पास धारक वाहन चालक चोपड़ा पेट्रोल पंप से प्रवेश करके हेलीपैड ग्राउंड में अपने अपने वाहनों को खड़े कर सकते हैं। पुलिस पेट्रोल पंप के सामने से प्रवेश करने वाले वीआईपी वाहन चालक कला मंदिर एवं उसके सामने तय किए गए वीआईपी पार्किंग स्थल पर वाहनों को रख सकते है। प्राप्त जानकारी अनुसार पंडित धीरेन्द्र शासत्री के कथा एवं दिव्य दरबार के दौरान किसी प्रकार से कोई परेशानी या भीड़ न हो इसके लिए उतई तिराहा पंथी चौक , 7/8चौक, 2•5 मिलियन चौक , मुर्गा चौक को डायवर्जन पाइंट भी बनाया गया है।

















