

जोड़ी मोदीया, नीतीश जी के हिट होई .. और हो गया हिट. बन गया एनडीए की सरकार
*बाघमारा के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न महतो बिहार में फिर से एनडीए की जीत पर कतरास में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा विजय जुलूस निकाला गया, जिसमे बाघमारा विधायक सिरकत कर मोदी जी के कुशल नेतृत्व व सुशासन की सरकार की जीत पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दिए , इस अवसर पर समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनायें , और बिहार की उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिए* ..
*इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय विधायक जी को विजय माला पहनाकर सम्मानित किए*








