

+++++++ नागपुर, सोमवार 06 अक्टूबर 2025 ++++++
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद कार्यालय के द्वारा ली जा ने वाली महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी, वर्ष 2025 का आयोजन अब 23 नवंबर 2025 को किया जायेगा। टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख पूर्व में तीन अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई थी, किन्तु महाराष्ट्र के कई जिलों भारी बारिश और बाढ़ के कारण परीक्षार्थियों को इसके लिए आवेदन करने में परेशानी हो रही थी जिसको देखते हुए आवेदन कर्ताओं को नौ आ
अक्टूबर रात गयारह बजकर उनसठ मिनट तक ऑनलाइन आवेदन करने की अतिरिक्त समय दिया गया है। इसके साथ ही तकनीकी कारणों से परीक्षा फीस जमा नहीं कर पाने वाले आवेदकों के लिए भी नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड आदि माध्यम से निर्धारित समयावधि में रात 11:59 मिनट तक फीस जमा करने की अनुमति प्रदान की गई।





