देव क्रिकेट क्लब का शुभारंभ कोटडाराड़ी दमक पुरिया टोल नाका
बकानी – देव क्रिकेट क्लब राडीकोटडा टोल प्लाजा पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
जिसमें प्रथम पुरस्कार 31000 द्वितीय पुरस्कार 21000 है व तृतीय पुरस्कार ₹3100 रखा गया खेल से शारीरिक फुर्ती और इम्यूनिटी अर्थात बूस्टर डोज का कार्य करती है । खेल का ग्रामीणों ने भी आनंद लिया । जिसमें मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष कालू सिंह गुर्जर देवसेना संस्था झालावाड़, सरपंच प्रतिनिधि भगवान सिंह गुर्जर बडाय, पूर्व सरपंच जय लाल, और टीम के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे जिसमें संपतराज भारतीय किसान संघ, द्वारकी लाल, धनराज, प्रेम, तूफान सिंह अध्यापक, राहुल फौजी, राजेंद्र अध्यापक, नैन सिंह, महेंद्र, अनिल, रामेश्वर, देवराज, पन्नालाल, मोहन एलडीसी, मुकेश सदस्य उपस्थित रहे।
2,506 Less than a minute

















