
सीकर. महिला व बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के दिशा–निर्देशानुसार राजेन्द्र कुमार चौधरी उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग सीकर के निर्देशन में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा में 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर से परामर्शदाता प्रियंका पारीक द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा हिंसा पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं के लिए किए जाने वाले प्रयासों की जानकारी प्रदान करते हुए बालिकाओं को सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी प्रदान की गई तथा जेंडर स्पेशलिस्ट प्रकाश चंद्र द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए वर्तमान समय में घटित होने वाले अपराधों से सतर्क और जागरूक होकर सामना करने तथा मिशन शक्ति योजना के तहत महिला केन्द्रित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाचार्या मनीषा ढाका द्वारा बालिकाओं को कैरियर निर्माण की जानकारी प्रदान करते हुए बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया गया और बालिका शिक्षा के महत्व और उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सखी वन स्टॉप सेंटर से नीतू शर्मा, दिलीप कुमार वर्मा, समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।