उत्तर प्रदेशबस्ती

विभाग के मुखिया सीएमओ ही कर रहे भ्रष्टाचार तो कैसे होगी कार्यवाही

कुदरहा के फैज वारिस व साऊँघाट के डा० शशि इसके ताजा उदाहरण

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती जनपद में लाखों में बिक रही अधीक्षक की कुर्सी , नियम विरुद्ध सौंपी जा रही सीएचसी की कमान।।

💫 जिन डाक्टरों को जिले में तैनाती का नहीं अधिकार उन्हें भी सुविधा शुल्क लेकर बनाया जा रहा अधीक्षक।

💫 सीनियर को छोड़ जूनियर को सौंपी जा रही कमान बदले में ली जा रही मोटी फिरौती।

💫 कुदरहा के फैज वारिस व साऊँघाट के डा० शशि इसके ताजा उदाहरण।

💫 विभाग के मुखिया सीएमओ ही कर रहे भ्रष्टाचार तो कैसे होगी कार्यवाही, बना अहम प्रश्न।

 बस्ती यूपी ।। जनपद का स्वास्थ्य महकमा इस कदर भ्रष्टाचार में डूब चुका है कि जिन डाक्टरों के जनपद में तैनाती की समय सीमा समाप्त हो चुकी है उन्हें भी सुविधा शुल्क लेकर सीएचसी की कमान सौंपी जा रही है । हद तो तब हो गयी जब सीनियर डाक्टर के रहते सुविधा शुल्क लेकर जूनियर को सीएचसी का प्रभार सौंप दिया जा रहा है ।

प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के स्वास्थ्य महकमें में चल रही लूट किसी से छिपी नहीं है । यह लूट अभी तक दवा , गोली व प्रसूताओं के भोजन , मलहम पट्टी तक सीमित था परन्तु अब यह अधीक्षकों की तैनाती व पटल आवंटन तक पहुँच गया है जिसका परिणाम है कि जूनियर डाक्टरों व जनपद में निर्धारित अवधि पार कर चुके डाक्टरों को सुविधा शुल्क लेकर सीएचसी अधीक्षक की कुर्सी पकड़ायी जा रही है । शासनादेश के विपरीत इन तैनातियों में जनपद के अन्य अधिकारी भी आँख मूँद कर बैठे हैं जिससे सीएमओ को भ्रष्ट्राचार करने का भरपूर अवसर मिल रहा है । वैसे तो स्वास्थ्य विभाग के मुखिया व विभागीय मंत्री भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का लगातार दावा ठोंक रहे हैें परन्तु मलाई मे उनकी भी जबान बन्द कर दिया है और कार्यवाही के नाम पर आंखें व जुबान बन्द किए बैठे हैं ।

Back to top button
error: Content is protected !!