
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-75 (मेन रोड) पर रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और दुर्गापूजा के मद्देनज़र सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत 9 टेंपो जप्त किए गए और सभी पर एमवी एक्ट (मोटर वाहन अधिनियम) के तहत चालान काटा गया।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेन रोड पर अक्सर अस्थायी रूप से खड़े टेंपो के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे राहगीरों और आम जनता को परेशानी होती है। इसको देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा। त्योहारी सीजन में विशेष सतर्कता जरूरी है। दुर्गापूजा और दशहरा को लेकर भीड़भाड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगे भी विशेष चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे।”
थाना प्रभारी ने बताया कि इससे पहले भी कई वाहनों पर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन वाहन चालकों द्वारा नियमों की अनदेखी जारी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से वाहन खड़ा करना कानूनन अपराध है और इससे जनसाधारण के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है।
नागरिकों से की गई अपील
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखी जा सके














