हरिद्वारः श्री राधा रमण लाल जी के 22 वा वार्षिक उत्सव के पावन अवसर पर श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल के द्वारा धीरवाली ज्वालापुर से श्री राम चौक तक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह शोभा यात्रा भजन प्रावहक कुलदीप कृष्ण चौहान जी द्वारा आयोजित की गई जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यात्रा का शुभारंभ आदरणीय सचिव निरंजनी अखाड़ा और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री रवींद्र पुरी जी तथा महामंडलेश्वर ललित नंद गिरी जी द्वारा किया गया ।हरिद्वार के पावन धरती पर भक्ति आपकी यह धारा निरंतर प्रभावित हो रही है। शोभा यात्रा में भारतीय जनों में प्रचार का हिस्सा लिया और ठाकुर जी के भजनों पर जुलकर आशीर्वाद ग्रहण किया। हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है जिसमें सनातन और आध्यात्मिकता का संगम हमेशा देखने को मिलता है।
हरिद्वार श्री राधा रमण लाल जी के 22 वा वार्षिक उत्सव के पावन अवसर पर श्री राधा गोविंद संकीर्तन मंडल के द्वारा धीरवाली ज्वालापुर से श्री राम चौक तक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह शोभा यात्रा भजन प्रावहक कुलदीप कृष्ण चौहान जी द्वारा आयोजित की गई जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यात्रा का शुभारंभ आदरणीय सचिव निरंजनी अखाड़ा और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री रवींद्र पुरी जी तथा महामंडलेश्वर ललित नंद गिरी जी द्वारा किया गया ।हरिद्वार के पावन धरती पर भक्ति आपकी यह धारा निरंतर प्रभावित हो रही है। शोभा यात्रा में भारतीय जनों में प्रचार का हिस्सा लिया और ठाकुर जी के भजनों पर जुलकर आशीर्वाद ग्रहण किया। हरिद्वार एक धार्मिक नगरी है जिसमें सनातन और आध्यात्मिकता का संगम हमेशा देखने को मिलता है।
उत्तर प्रदेश जनपद कुशीनगर थाना बिशनपुरा के अंतर्गत ग्राम सभा बैकुंठपुर कोठी विकासखंड दुदही में देवरा की अपने भाभी की निर्मम हत्या हत्या की समय लगभग रात्रि के 1:00 हत्या के कारण सूत्रों के अनुसार पता चला है कि अवैध प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे नाराज होकर देवर ने अपने भाभी को चाकू से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया गांव के लोगों ने कुशीनगर प्रशासन को सूचना दी मौके पर पहुंचे बिशनपुर पुलिस के टीम अपराधी फरार चल पहुंची हुई पुलिस टीम ने मृतिका का शव को पोस्टमार्टम के लिए जिले पर पुलिस प्रशासन के निगरानी में भेजा गया तथा अपराधी को पकड़ने के लिए बिशनपुर पुलिस ने डेविस मार रही है अभी अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ है पुलिस ने मृतका के सास और ससुर को हिरासत में ले लिया है मृतिका की पति गरीबों के चलते बाहर कमाने गया है रिपोर्टर अशोक चौधरी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ कुशीनगर उत्तर प्रदेश
07/12/2025
मकरोनिया नगर पालिका के विभिन्न वार्डों की सफाई न केवल
07/12/2025
रस्सी का सांप मूवी की शूटिंग पुरी हुई फिल्म जल्दी रिलीज होगी
07/12/2025
नजीबाबाद : रमा जैन महाविद्यालय में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
07/12/2025
हरिद्वार में नशा मुक्त अभियान के तहत बहुउद्देशीय विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
07/12/2025
वक्फ़ कमेटी कैमुर की अहम बैठक
07/12/2025
दिनाँक 27.11.2025 को वादी मुकदमा यज्ञ नरायन पुत्र राम हर्ष निवासी भगवानपुर थाना हरदी जनपद बहराइच द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि दिनांक 26/27.11.2025 की रात्रि में समय 01.00 से 03.00 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी के घर में घुसकर जेवरात व नकदी
07/12/2025
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष बालाघाट में करोड़ो के इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण।
07/12/2025
श्रीरामपुरात दारु अड्ड्यावर छापा…
07/12/2025
*वीर सैनिकों के कारण ही हमारा जीवन और संपत्ति सुरक्षित है – राज्यपाल श्री डेका*
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!