

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और पुलिस अधीक्षक आन्जनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा शहर में सड़क चौड़ीकरण और अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।
नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, पुलिस निरीक्षक चंद्रा, नगरपालिका उप अभियंता उत्तम कंवर एवं यातायात विभाग की टीम ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर व्यापारियों को सड़क पर सामान न रखने और नाली के ऊपर रखे अवैध निर्माण हटाने की समझाइश दी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियान का उद्देश्य शहर में सुगम यातायात व आमजनों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करना है।





