
सिद्धार्थनगर।
अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया जनपद सिद्धार्थनगर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रारंभ हो गई है।
इस अभियान के तहत सभी बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) अपने-अपने मतदान केंद्रों से संबंधित गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं।
—
🗂️ मतदाता को दो प्रतियों में मिलेगा गणना प्रपत्र
प्रत्येक बीएलओ मतदाताओं को गणना प्रपत्र की दो प्रतियां दे रहे हैं।
मतदाता को एक प्रति भरकर बीएलओ को वापस देनी होगी, जबकि दूसरी प्रति उसके पास रहेगी।
बीएलओ उस पर हस्ताक्षर कर प्राप्ति प्रमाण के रूप में मतदाता के पास छोड़ देंगे।
—
🕐 चार नवंबर से चार दिसंबर तक चलेगा अभियान
निर्वाचन आयोग ने गणना प्रपत्रों के वितरण व संकलन की अवधि 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक निर्धारित की है।
इस दौरान बीएलओ किसी भी मतदाता से अन्य दस्तावेज नहीं मांगेंगे।
—
🗣️ डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. ने दी जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम शिवशरणप्पा जी.एन. ने बताया कि गणना प्रपत्र में मतदाताओं को वर्ष 2025 की वर्तमान मतदाता सूची व वर्ष 2003 के विशेष पुनरीक्षण की सूची के अनुसार स्वयं या अपने माता-पिता का विवरण दर्ज करना होगा।
इस विवरण के आधार पर पुनरीक्षण के बाद मतदाता का नाम नई सूची में जोड़ा जाएगा।
घर-घर भ्रमण के दौरान दोनों सूचियाँ बीएलओ के पास रहेंगी, जिससे मतदाता अपने विवरण की जांच कर सकेंगे।
—
🌐 ऑनलाइन जानकारी भी उपलब्ध
मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर भी पूर्व विशेष पुनरीक्षण सूची में अपना और परिजनों का नाम देख सकते हैं।
—
📅 महत्वपूर्ण तिथियाँ
9 दिसंबर 2025 – मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन
9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 – दावा एवं आपत्ति अवधि
(फॉर्म-6 से नया नाम जुड़वाना, फॉर्म-7 से गलत नाम हटवाना)
7 फरवरी 2026 – अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
—
📌 पुरानी सूची में नाम न होने पर नोटिस
जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की सूची में नहीं था या जिनका विवरण आयोग के डेटाबेस से मेल नहीं खाता, उन्हें निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एसडीएम) द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा।
ऐसे मतदाताओं को आयोग द्वारा निर्धारित 13 प्रमाणित दस्तावेजों में से कोई एक पहचान प्रमाण देना होगा।
—
🗳️ मुख्य उद्देश्य
यह विशेष पुनरीक्षण अभियान हर पात्र मतदाता को सूची में शामिल करने और त्रुटियों को सुधारने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे समय से प्रपत्र
भरकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।





















