उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर में वसूली का वीडियो वायरल: दो सिपाही निलंबित, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

महदेवा गांव में विवाद प्रकरण में आरोपितों से रुपये मांगने का वीडियो आया सामने, एसपी ने दिए जांच के आदेश

सिद्धार्थनगर, संवाददाता।

चिल्हिया थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में वसूली का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में दो सिपाही विवाद के एक मामले में आरोपितों से रुपये की मांग करते नजर आ रहे हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया और सीओ शोहरतगढ़ को जांच सौंपी है।

 

जानकारी के अनुसार, महदेवा गांव में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान विवाद हुआ था, जिसमें नौ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी। इसी प्रकरण में दोनों सिपाही आरोपितों से पांच-पांच हजार रुपये की मांग कर रहे थे। किसी व्यक्ति ने यह पूरी घटना मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

 

वीडियो में स्पष्ट रूप से लेन-देन की बात करते हुए दोनों सिपाही नजर आ रहे हैं। जैसे ही वीडियो प्रसारित हुआ, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि थाने में पहले भी वसूली की शिकायतें उठती रही हैं, लेकिन पहली बार इसका वीडियो सामने आया है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि “मामला संज्ञान में आने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जांच सीओ शोहरतगढ़ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की

जाएगी।”

Back to top button
error: Content is protected !!