
सुसनेर। राष्ट्रीय स्वास्थ मिषन द्वारा 9 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक संचालित तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत बुधवार को नगर के सिविल अस्पताल सुसनेर में स्वास्थ कर्मीयो एवं मरीजो के परिजनो को तम्बाकू सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण जिला स्वास्थ समिति आगर के नोडल अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र बीजापारी ने तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थितो को जागरूक किया। इस अवसर पर स्त्रीरोग विषषज्ञ डॉ बी बी पाटीदार, डॉ अखिलेष बागी, डॉ यष रूपरीया, डॉ भूपेन्द्र सिंह, डॉ खुषवन्त कुषवाह, बीडीएस डॉ सीमा पाटीदार, डॉ षिवानी सोनी, फिजियोथेरेपिस्ट यष शर्मा सहीत नर्सिंग स्टॉप, स्वास्थकर्मी एवं मरीजो के परिजन मौजूद रहे।






